जयस व भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा पेटलावद ने मुख्य मंत्री से मुआवजे की मांग को लेकर SDM को सोपा ज्ञापन।


आदिवासी परिवार , JAYS ने मृतकों व घायल के परिवार को उचित मुआवजा हेतु मुख्य मंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन* दिनांक 23 मार्च वार रविवार के दिन पेटलावद में नगरपालिका की बिना अनुमति से निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत भरते समय भवन के क्षतिग्रस्त होने से एक बड़ी दुर्घटना हुई जिसमें 2 मजदूरों की मृत्यु हों गई व 5 से अधिक मजदूर गंभीर रुप से घायल हों गए।जिसको लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन एवं आदिवासी परिवार ने मृतकों के पीड़ित परिवार को 50 लाख और घायलों को 10 लाख रुपए का मुआवजे की मांग को लेकर पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा।संगठन के पदाधिकारियों का आरोप हैं, कि नगरपालिका के अधिकारी , ठेकेदार और इंजिनियर की लापरवाही के कारण यह घटना घटी व मजदूर की मौत का जिम्मेदार बताते हुए उचित कानूनी कार्यवाही के लिए निवेदन किया।




ज्ञापन में जयस जिला प्रभारी कांतिलाल गरवाल , BAP पुर्व अध्यक्ष (म.प्र.) ईश्वर लाल गरवाल , भील आटोनोमस कोंसिल के जिला प्रभारी संदिप वसुनिया , माखनलाल मेड़ा , मोहन गामड़ , वासु मोरी , गणेश गामड़ , चंपालाल डामर , पारस मेड़ा , बंटू हटिला , गोलू गरवाल , गोलू गामड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
चीफ एडिटर – डामर चंपालाल हिम्मतगढ़