ताजा खबरे
प्रथम भीलप्रदेश एकता महासम्मेलन खवासा में होने जा रहा है दिनांक 30/04/2025 वार बुधवार आखातीज



प्रथम भीलप्रदेश एकता महासम्मेलन खवासा में होने जा रहा है
दिनांक 30/04/2025 वार बुधवार आखातीज के दिन
आज खवासा में भील प्रदेश एकता महासम्मेलन को लेकर बैठक रखी जिसमें सर्वसहमति से भील प्रदेश एकता महासम्मेलन खवासा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया जयस आदीवासी परिवार के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें जिसमे आयोजन समीति, मंच संचालन समिति, आईं टी सेल संचालन समिति, वाहन प्रभारी, टेंट प्रभारी, एंव अन्य कमेंटी का गठन किया गया
इस अवसर पर खवासा पेटलावद झाबुआ रतलाम के समस्त सामाजिक कार्यकर्ता मोजुद रहें
adioter in chife – Damor Champalal himmatgarh