ताजा खबरे
कस्तूरी बाई को क्या पता की मेरा दुशमन मेरा इन्तजार कर रहा है
बारिश के चलते थोडा ध्यान रखें कही हाथ डालने से पहले ज़हरीले सांप बिच्छु से सावधान रहें घर में साफ सफ़ाई रखें घर से खेत जंगलों में गाय,भैंस, बकरी चराने जाए तो अवस्य ध्यान रखें
कस्तूरी बाई की मौत इस तरह हुई वो सुबह उठी और चाय पीने के बाद गाय भैंस को चारा (निराव) करने गई उसको क्या पता मेरा भी दुसमन गेहूं के बगदे में मेरा इन्तजार कर रहा है जैसे ही उसने बगदे में हाथ डाला सांप ने डस लिया ईलाज (दवाई करवाने) के लिए ले जा रहे रास्ते में कुछ ही समय में कस्तूरी बाई डामर की मृत्यु हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया
सपेरा को बुलाया और सांप को पकड़ने के बाद स्पष्ट हुआ की ये ज़हरीली नागिन है
chife in -Damor Champalal



