थांदला में होगा प्रथम भीलप्रदेश एकता महासम्मेलन



आगामी 30 अप्रैल 2025 आखातीज के दिन थांदला में आदिवासी सामाजिक संगठनों के बैनर तले प्रथम भीलप्रदेश एकता महासम्मेलन का आयोजन होना प्रस्तावित है|
प्रस्तावित आयोजन के तारतम्य में आज दिनांक 03/04/2025 वार गुरुवार को माही क्षेत्र के भाभरापाड़ा गांव स्थित माही धाम परिसर में एक ब्लाक स्तरीय बैठक आयोजित की गई ।
जिसमें — पेटलावद ब्लाक की 77 ग्राम पंचायतों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगामी भीलप्रदेश एकता महासम्मेलन कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु , पंचायत स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्यक्रम की रुपरेखा व तैयारियों को लेकर आगामी जिला स्तरीय बैठक थांदला ब्लाक में स्थान मंडी प्रांगण दिनांक 08/04/2025/ को निर्धारित की गई हैं।

बैठक में DCC प्रभारी संदिप वसुनिया , बालु सिंह जी गामड़ , BAP नेता ईश्वर जी गरवाल , CCC सदस्य दशरथ जी बारिया , BAP जिलाअध्यक्ष थावर सिंह सोलंकी ,पवन मैडासचिन जी गामड़ ,धर्मेंद्र डामोर , विजय गामड़ , कांति गरवाल , सचिन गामड़ , गवरसिंह गरवाल , कृष्ण कटारा ,भगवानसिंह कटारा , हेमराज निनाना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Adioter in chife – Damor Champalal himmatgarh