ताजा खबरे

नगर की ट्रैफिक व्यवस्था जल्दी हाल करेंगेएसडीओपीनिरज नामदेव

Advertisemen

Advertisement

नवागत तहसीलदार बैठक में हुवे शामिल.

थांदला,स्थानीय पुलिस थाना हाल में शांति समिति की बैठक नवागत एसडीओपी नीरज नामदेव, तहसीलदार सुखदेव डावर, थाना प्रभारी अशोक कनेश के सानिध्य में ,
बैठक में प्रमुख रूप से श्रावण माह में प्रमुख पर्व व मोहर्रम पर्व पर स्थानीय , वरिष्ठ पत्रकारों समाजसेवी जनप्रतिनिधियों ने पुलिस जन संवाद शांति समिति बेठक में अपने अपने विचारों का साझा करते हुए सभी त्यौहार मिलजुलकर उत्साह एवं सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया
इस अवसर पर
गोरक्षा प्रदेश महामंत्री भाजपा अजा मोर्चे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजू धानक ने संगठन कि ओम से पदस्थ हुए, नवागत तेसिलदार सुकदेव डावर, एसडीओपी निरज नामदेव,टीआइ अशोक कनेश कि स्वागत करते हुए, नगर की ट्रैफिक व्यवस्था , ग्रीन ज़ोन रेंट ज़ोन की स्थाई पट्टी लगाते हैं तो ट्रैफिक की स्थाई समस्या हल हो ,व पुलिस प्रशासन से विनम्र निवेदन करते कहा, बिना जांच किए ऐफार नही हो आमजन की परेशान न हो अपने विचारों से अवगत कराया,

इस संदर्भ में अनुविभागिय अधिकारी पुलिस नीरज नामदेव ने बताया की नगर में आने वाले दिवस में सभी संप्रदाय समस्त त्यौहार आपसी सद्भाव के साथ एवं शासन की गाइड लाइन के अनुरूप मनावे जुलूस में किसी भी तरह से अस्त्र, शस्त्र पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा,
शांति समिति बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने नगर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था की और प्रशासन का ध्यान आकर्षण करते हुवे बताया की स्थानीय एमजी रोड, जवाहर मार्ग, आज़ाद चौक पर वाहनों की आवाजाही का अत्यधिक दबाव होने से एवं बेतरकीब लगी दुकानों से भारी यातायात बाधित हो रहा है जिस पर एसडीओपी नीरज नामदेव ने आश्वस्त किया कि नगर में जल्द ही व्यापारियों, जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान किया जावेगा।
बैठक में नगर परिषद स्वास्थ अधिकारी गोरांकसिंह राठौर, विद्युत मण्डल जेई निशांत कुमार सिंह, पटवारी जयंतीलाल बामनिया व मुस्लिम समाज के सकल पंच व नगर के मीडिया कर्मी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
शांति समिति बैठक का आभार नवागत थाना प्रभारी अशोक कनेश ने माना

Mahi Times

माहि टाइम्स :- माहि छेत्र की पल पल की खबर, माहि टाइम्स के साथ… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

ad blocker detecrted to continue read please remove ad blocker.